आलिया भट्ट ने हाईवे , उड़ता पंजाब, जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इतना तो साफ है कि आलिया यकीनन फिल्म इंडस्ट्री में लंबी दूरी तय करने वाली हैं।
आलिया जहां गाने में महारथ हासिल कर चुकी हैं, अब वह पियानो बजाने में भी एक्सपर्ट होना चाहती हैं।
आलिया हाल ही में अपने मा-पापा के घर से निकलकर अपनी बहन शाहीन के साथ खुद के घर में शिफ्ट कर चुकी हैं। अब वह अकेले रहना सीख रही हैं और साथ ही घर संभालना भी। 23 साल की आलिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें उनके ऑपोजिट वरुण धवन नजर आनेवाले हैं।
Check Also
‘एफ 1’ का शानदार हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, फॉर्मूला वन में सीधी बात नो बकवास फंडा अपनाएंगे ब्रैड पिट
फॉर्मूला वन पर आधारित फिल्म ‘F1’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म ...