Breaking News

दीपिका की ड्रेस को लेकर यूज़र्स ने उड़ाया मजाक और किया जमकर ट्रोल,देखे तस्वीरे…

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ही अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो जाते हैं ऐसा ही अब दीपिका पादुकोण के साथ हो गया उन्होंने एक तस्वीर शेयर की नहीं कि उन्हें फैंस ने घेर लिया यानि उन्हें ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया दीपिका पादुकोण न सिर्फ एक अच्छी ऐक्ट्रेस हैं बल्कि वह बहुत ज्यादा बोल्ड  बिंदास भी हैं फिल्मों से लेकर फैशन सेंस  स्टाइल के मुद्दे में वह बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंटल रही हैं लेकिन इस बार उनके साथ कुछ अलग हो गयाआपको बता दें, मौका था ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स इवेंट का, जो मुंबई में चल रहा था दीपिका एक ग्रीन कलर की फुल लेंथ ड्रेस पहनकर इस इवेंट में पहुंचीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स पहने  बालों को पीछे की तरफ एक रिबननुमा बैंड से बांधा हुआ था दीपिका का यह लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था, लेकिन कुछ लोगों को उनका ये लुक भद्दा लगा जिसे उन्होंने ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया यहां देखें उनकी तस्वीर

एक ट्रोलर ने लिखा, ‘बीवी किसकी है, रणवीर सिंह की, कुछ तो प्रभाव होगा ही ‘ वहीं कुछ लोगों ने दीपिका को ‘हरी मिर्च’, ‘रेनकोट’  न जाने क्या-क्या कहा हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें दीपिका का यह लुक भी बहुत ज्यादा गॉर्जस लगा  उनकी खूबसूरती की तारीफ की वहीं बात करें दीपिका के प्रफेशनल फ्रंट की, तो वह जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का भूमिका निभाती नजर आएंगी इसके अतिरिक्त वह कबीर खान की फिल्म ’83’ में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी इस फिल्म में वह रणवीर सिंह की वाइफ बनेंगी

About News Room lko

Check Also

आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड अप्रैल से जून तक करेगा 9 वेब सीरीज का निर्माण, हिंदी, उड़िया, बांग्ला और तमिल में होगी रिलीज

Entertainment Desk। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी (Arya Group of Companies) की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट ...