Breaking News

Road Safety : लोगों को किया गया जागरूक

रायबरेली। सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 30 अप्रैल तक 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की थीम Road Safety सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखी गयी है।

Road Safety : कार्यशाला का किया गया आयोजन

सड़क दुर्घटनाओं का भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा Road Safety सड़क पर सुरक्षित यात्रा हेतु जन जागरूकता के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में फ़िरोज गॉधी कालेज के आडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल के छात्र, छात्राएं सहित स्कूल बस चालक, समस्त अध्यापकगण एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि ‘सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। हम नियमो का पालन करेगें तो खुद सुरक्षित रहेगें और दूसरों को भी सुरक्षित रखेगें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें तथा दुर्घटना होने पर नजदीकी थाने को अवश्य सूचित करें।’

मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि ‘शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तथा सावधानी पूर्वक रोड पार करें।’

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...