Breaking News

UP Board Result: हाईस्कूल में अंजली वर्मा और इंटर में संयुक्त रूप से रजनीश व आकाश टॉपर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का UP Board Result घोषित करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हाईस्कूल में अंजली वर्मा और इंटरमीडिएट में संयुक्त रूप से रजनीश व आकाश को बोर्ड ने टॉपर घोषित किया है। इसमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने 500 में से 466 नंबर हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने टॉप करते हुए 600 में 578 नंबर हासिल किये हैं। इसके साथ यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का 72.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

  • जबकि हाईस्कूल का 75.16 प्रतिशत रिजल्ट है।
  • इनके बाद दूसरे नंबर पर गाजीपुर की अनन्या राय व तीसरे स्थान पर दो छात्र संयुक्त रूप से हैं।
  • इसमें मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल शामिल हैं।

UP Board Result, हाईस्कूल का 75.16 प्रतिशत प्रतिशत तो इण्टरमीडिएट का 72.43 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इलाहाबाद की रहने वाली अंजली वर्मा हाईस्कूल के टॉपर हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने अभिभावकों और शिक्षकों को विशेष रूप से सहयोग के लिए आभार जताते हुए मेहनत को सफलता की कुंजी बताया है। वह इलाहाबाद के बृज बिहारी सहाय इण्टर कालेज शिवकुटी की छात्रा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर यशस्वी 94.50 प्रतिशत अंक लेकर आये हैं। यशस्वी फतेहपुर के बीएमआईसी के छात्र हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो छात्र हैं।

  • इसमें सीतापुर जिले के महमूदाबाद निवासी विनय कुमार वर्मा और गोंडा के सनी वर्मा का नाम शामिल है।
  • दोनों ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यह खबर भी देखें—UP Board results 2018 का परिणाम जानने के लिए यहां देखें…

About Samar Saleel

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...