Breaking News

श्री बाबा लाल जी महाराज का मनाया गया 667वां जन्मोत्सव

लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति द्वारा श्री धाम वृंदावन में श्री बाबा लाल जी महाराज के 667 वे जन्मोत्सव के अवसर पर उनके चरणों में 56 भोग अर्पण कर सबके भले की प्रार्थना के साथ साथ भारत वर्ष के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की प्रार्थना की।

समिति के उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को बाबा लाल जी के जन्मोत्सव पर समिति के सदस्यों ने श्री बाबा लाल जी आश्रम श्री धाम वृंदावन में आकर सामूहिक हरिनाम कीर्तन कर श्री बाबा लाल जी के चरणों में देशी घी से निर्मित 56 प्रकार की मिठाई भोग श्रद्धा भक्ति भाव से अर्पण कर श्री बाबा लाल जी के चरणों में सबके भले की प्रार्थना के साथ साथ यह प्रार्थना भी की कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि श्री बाबा लाल जी का जन्म संवत् 1412 को पश्चिमी पंजाब की राजधानी लाहौर के समीप कसूर में माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया को हुआ था। बाबा के पिता भोला राम व माता कृष्ण देवी पवित्र हृदय वाली सुशील महिला थी। उनके गुरु चेतन स्वामी जी थे। उन्होंने हिंदुस्तान की पवित्र भूमि में सम्वत 1412 से सम्वत 1712 तक 300 वर्ष जीवित रहकर मानव जाति का कल्याण किया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...