डिजिटल इंडिया की ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने ऑन लाइन ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए डेबिट कार्ड से लेन-देन सस्ता करने का फैसला किया। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर इसकी नई दरें पेश की गई हैं। अगर सब ठीक रहा तो ये नईं दरें 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएंगी।
ज्यादा चार्ज :-
अभी तक डेबिट कार्ड से 1000 रुपये के पेमेंट पर करीब ढाई रुपये लगता है। वहीं 1 से 2 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन में 10 रुपये का सर्विस चार्ज लेकिन अप्रैल से यह बदल सकता है। 2 हजार रुपये से ज्यादा के लेन देन पर 1 फीसदी से ज्यादा चार्ज लगेगा।
रकम 8 रुपये:-
व्यापारियों को अब 20 लाख रुपये के सालाना पॉस मशीन के यूज पर एमडीआर की दर अधिकतम 0.4 फीसदी देनी होगी। जिससे 1 हजार रुपये तक के लेन देन पर 4 रुपये तक चार्ज लग सकता है। इसके अलावा अगर 1 हजार से ज्यादा पर चार्ज की रकम 8 रुपये होगी।
बदल जाएगा चार्ज:-
वहीं अगर यदि क्यूआर कोड के जरिए ट्रांजेक्शन होगा तो चार्ज बदल जाएगा। इसमें अधिकतम चार्ज की सीमा 0.3 फीसदी होगी। जिससे 1000 रुपये पर 3 रुपये का चार्ज देना होगा।
20 लाख रुपये से अधिक:-
इसके अलावा अगर 20 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार करने पर एमडीआर 0.9 होगा। जिससे 1 हजार रुपये पर यह साढ़े 9 रुपये तक होगा। वहीं बिजली, बीमा, पानी आदि के पेमेंट में 1 हजार रुपये पर 3 रुपये चार्ज पड़ेगा।
Tags card debit easy exchane RBI
Check Also
पीएनबी ने राष्ट्र नायकों को दी रक्षक प्लस योजना के जरिए श्रद्धांजलि
रक्षा कर्मियों के लिए पीएनबी की पहल के तहत शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव ...