Breaking News

ICSE और ISC बोर्ड एक्जाम में CMS के 1850 छात्रों ने 90% और 99.51% तक अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ISC के कक्षा-12 और ICSE के कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजधानी लखनऊ में अपने स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का सर ऊंचा किया है। CMS के जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक, CMS के 1850 छात्रों ने 90% से लेकर 99.51% तक अंक अर्जित किये हैं।  कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा कनिष्क मित्तल ने ICSE के कक्षा-10 के प्रथम सेमेस्टर में 99.51% अंक अर्जित कर अव्वल रही। वहीं, राजाजीपुरम, प्रथम कैम्पस के ISC के कक्षा-12 में मोहम्मद कैफ खान ने 98.67 % अंक अर्जित कर अव्वल रहे हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक, CMS के ICSE के कक्षा-10 के प्रथम सेमेस्टर में 99% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में कनिष्क मित्तल (99.51%), शगुन सिंह (99.27 %), अर्चिता सिंह (99.27%), समर्थ रघुवंशी (99.02%), देव प्रताप सिंह (99.02%), अभिषेक गुप्ता (99.02%), तन्मय सिंह (99.02%) और आशिमा वर्मा (99.02 %) प्रमुख हैं।

इसी प्रकार, ISC के कक्षा-12 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में मोहम्मद कैफ खान (98.67%), नमन मिश्रा (98.41%), उज्जवल शर्मा (98.38%), सिमरन सिंह (98.18%), आर्यन वर्मा (98.18%) और देवांश बंसल (98.11%) प्रमुख हैं।

हरि ओम शर्मा मुताबिक, ICSE के कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर में CMS से कुल 3717 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 1247 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसी प्रकार, ISC के कक्षा-12 में की बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर में स्कूल से कुल 3116 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 603 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इस प्रकार ISC एवं ICSE की बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने परिणाम लाकर अपने शिक्षकों और माता-पिता का नाम ऊंचा करते हुए राजधानी लखनऊ में अपने स्कूल का पर्चम भी लहराया है।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS के सभी मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Report- Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...