Breaking News

CMS के हजारों छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया डा. भारती गाँधी का जन्मदिन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी का जन्मदिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आध्यात्मिकता व ईश्वरीय एकता के सद्भावना पूर्ण माहौल में मनाया गया।

इस विशेष समारोह में CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, डा. सुनीता गाँधी, विनय गाँधी, मोना गाँधी, क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुष्मिता घोष, विद्यालय के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा, विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व अन्य प्रमुख हस्तियों ने डा. भारती गाँधी की दीर्घायु की कामना करते हुए उनसे जुड़ी यादें साझा की।

CMS के हजारों छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया डा. भारती गाँधी का जन्मदिन

इसके अलावा, आज दिन भर डा. भारती गाँधी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। CMS के विभिन्न कैम्पस में अध्ययनरत 60000 छात्रों ने भी अपने-अपने विद्यालय प्रांगण में अपनी आध्यात्मिक अभिभावक एवं प्रेरणास्रोत डा. गाँधी का जन्मदिन मनाया और बधाई कार्ड बनाकर अपनी भावनाओं को उकेरा।

प्रधान कार्यालय व गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए डा. भारती गाँधी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि CMS के सभी कार्यकर्ता, शिक्षक व छात्र बड़े मनोयोग से एक ऐसे विश्व के नवनिर्माण में जुटे हैं जिसमें आध्यात्मिकता एवं चारित्रिक उत्कृष्टता की भावना समाहित है। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. के कर्तत्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों की बदौलत ‘विश्व एकता की गूंज’ अब सारे विश्व में सुनाई देने लगी है।

About reporter

Check Also

‘जरा भी गलती की तो ये राममंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे’, रामगोपाल के बयान पर भड़के अमित शाह

लखीमपुर :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित ...