Breaking News

देश के इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए सामने, मृतकों का आंकड़ा छू रहा आसमान

देश में कोरोना संकट के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या में तो कमी आ रही है लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन कोरोना ने 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं और 1241 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 67 हजार 882 (1,67,882) लोग स्वस्थ भी हुए।

जिन राज्यों में कोरोना सबसे अधिक मामले हैं उनमें केरल पहले स्थान पर है जहां कि 23,253 नए मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (7142) कर्नाटक(5339), तमिलनाडु (3971) और राजस्थान (3738) शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुकी है। बीते दिन 46 लाख 44 हजार 382 टीके लगाए गए।त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 11 से 20 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है।

About News Room lko

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...