मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा। हम तीनों दल बैठेंगे और फैसला करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए हैं और सभी ने फैसला किया है कि अजित पवार को विधानसभा में हमारा नेतृत्व करना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला हम तीनों दल मिलकर करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसमें भाजपा ने 132, शिंदे की शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं।
वहीं, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने सिर्फ 46 सीटें जीतीं। जिसमें कांग्रेस ने 16 और शिवसेना ने 20 सीटें जीतीं। महायुति गठबंधन में अजित पवार की राकांपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल हैं।
विज्ञापन
Please watch this video also
मुख्यमंत्री की दौड़ में फडणवीस का नाम सबसे आगे
महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति गठबंधन को जल्द से जल्द फैसला करना है। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।
इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा ने राज्य में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को चुनाव में 26.77 फीसदी वोट मिले। विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा के फडणवीस सीएम पद के सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। भाजपा के विधायक दल की बैठक कल होनी है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।