भुवनेश्वर। ओडिशा Odisha के जाजपुर जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन मानव युक्त क्रॉसिंग के पास खड़ी एक जेसीबी मशीन से टकरा गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एर्नाकुलम – हावड़ा अंत्योदय एक्सप्रेस के किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है लेकिन इस मार्ग पर सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रही।
Odisha के पूर्वी तट रेलवे के
ओडिशा Odisha के पूर्वी तट रेलवे (ईसीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरीदासपुर और न्यू गढ़माधोपुर स्टेशन के बीच जेसीबी मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसका चालक उसे रेल की पटरियों पर ही खड़ा करके चला गया।
इस टक्कर में ट्रेन के ऊपर की तारों , एरियल के साथ ही ऊर्जा खींचने का यंत्र ( पैंटोग्राफ ) टूट गया।
उन्होंने बताया कि सेवाएं बहाल करने के लिए एक अन्य इंजन को फौरन मौके पर भेजा गया।
सूत्रों ने बताया कि क्रॉसिंग पर मौजूद चैकीदार जसोबंत स्वेन को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए खुर्दा के मंडल रेल प्रबंधक ने निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़े:- Hamirpur : युवक को पेड़ से लटका कर बुरी तरह पीटा, मौत