Breaking News

मणिपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी कहा-“BJP का विजन, विचारधारा और भाषा अन्य सभी भाषाओं…”

मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर के इम्फाल पहुंचे. यहां उनका कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

वहीं जनता को संबोधिक करते हुए राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा,’ BJP का विजन, विचारधारा और भाषा अन्य सभी भाषाओं और विचारधाराओं से श्रेष्ठ है. जब BJP और RSS मणिपुर आते हैं तो वे इस समझ के साथ नहीं आते. उनमें श्रेष्ठता की भावना आती है. लेकिन मैं श्रेष्ठता की भावना से नहीं विनम्रता के साथ आता हूं.”

राहुल ने कहा, ‘वन आईडिया, भाषा है जो हर किसी आईडिया, भाषा से ऊपर है. लेकिन हमारे देश के पीएम इस आईडिया से आते हैं कि वो उच्च भाषा से हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी में गृह मंत्री वरिष्ठ नेताओं को बुलाते हैं और उनसे जूते उतरवाते हैं लेकिन खुद पहने ऱखते हैं.

राहुल ने कहा कि एक तरफ पीएम मेक इन इंडिया की बात करेंगे दूसरी तरफ नोटबंदी करेंगे. वो आपका भविष्य बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने पॉम ऑयल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पॉम ऑयल मणिपुर के लोगों की मदद करेंगे या कंपनी पतंजलि और दो या तीन बड़े व्यापार की मदद करेंगे.

 

About News Room lko

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...