Breaking News

मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली। जिंदा बच्चे को मृत बताकर डिब्बे में कपड़े में लपेटकर बंद करने वाले दिल्ली के मैक्स अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। सरकार ने पूरे  मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया था। इसके बाद समिति ने जांच में अस्पताल को नवजात शिशुओं से जुड़े तय मेडिकल नियमों का पालन नहीं करने का दोषी पाया है। जिसके बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के लिए समिति ने रिपोर्ट दी थी। दरअसल अस्पताल ने पिछले दिनों मैक्स अस्पताल ने जीवित शिशु को मुर्दा करार दे दिया था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ पीड़ित परिवार के साथ ही कई संगठन भी विरोध में आ गये थे। जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के लिए आदेश दिया था।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...