Breaking News

Ravi Venkatesan : इन्फोसिस के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफ़ा

इन्फोसिस के डायरेक्टर Ravi Venkatesan रवि वेंकटेशन ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए जानकारी में इनफ़ोसिस ने इस बात का खुलासा किया।

बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक थे Ravi Venkatesan

गौरतलब है की अप्रैल 2011 से Ravi Venkatesan रवि वेंकेटेशन इन्फोसिस बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक बनाये गए थे। हाल ही में विशाल सिक्का के सीइओ पद छोड़े जाने के बाद इनफ़ोसिस पर गंभीर संकट के बादल छा गए थे। ऐसे मुश्किल वक्त से इन्फोसिस को निकालने के लिए रवि वेंकटेशन ने इस्तीफा दे दिया था। स्वतंत्र निदेशक के रूप में वेंकटेशन का कार्यकाल अगस्त 2017 में खत्म हो गया था। 2004 -2011 के बीच वेंकटेशन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन थे।

इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन निलेकणी ने कहा की कंपनी को उनके जुनून और रणनीति की कमी महसूस होगी।

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...