Breaking News

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिरा, निफ्टी में भी देखने को मिली सुस्ती

कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक  टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया.

बंबई शेयर मार्केट का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.41 अंक यानी 0.35 फीसदी गिरकर 40,105.82 अंक पर आ गया.  इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.90 अंक यानी 0.40 फीसदी घटकर 11,869.30 अंक पर चल रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल , एचसीएल टेक , आईटीसी , एक्सिस बैंक , बजाज ऑटो , एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक , टीसीएस  रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.65 फीसदी तक की गिरावट आई.

वहीं, सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा पांच फीसदी तक की तेजी आई. इसके अलावा, टेक महिंद्रा, यस बैंक, इंफोसिस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा  एलएंडटी के शेयर 1.13 फीसदी तक बढ़ गए.

शेयर मार्केट के पास उपस्थित आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी मार्केट में शुद्ध रूप से 473.17 करोड़ रुपये की खरीदी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,593.71 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...