Breaking News

जौनपुर में गरजे मुलायम सिंह यादव  कहा-“जनता को सपा पर विश्वास है, सपा जो कहती है वो करती है”

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव  ने शुक्रवार को जौनपुर के  मल्हनी विधानसभामें जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बिना धनंजय सिंह का नाम लिये कहा कि उधर अन्याय अत्याचार करने वाले हैं.

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि नौजवान बेरोजगार है, किसान को पैदावार की मेहनत नहीं मिल रही है. सपा ने गरीब, नौजवान की बात कही है. किसान को उसकी कीमत नहीं मिल रही है. सपा नेता ने आरोप लगाया कि आज की सरकार में किसान की उपेक्षा हो रही है. 

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों के सवालों को को सपा उठा रही है. जनता को सपा पर विश्वास है. सपा जो कहती है वो करती है. उन्होंने कहा कि कोई और राजनीतिक दल वादा पूरा नहीं करता. सपा नेता ने कहा कि आज के समय में व्यापारी को लाभ नहीं मिल रहा. सपा इसके लिए काम करेगी.

सपा नेता ने कहा कि हिंसा, अत्याचार, जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो सभी इंसानों को साथ लेकर चलेंगे. लोगों को समाजवादी पार्टी से बड़ी उम्मीद है.

 

About News Room lko

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...