Breaking News

मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोण्डा-बढ़नी रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया 

लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन एवं स्टेशन उन्नयन के क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा-बढ़नी रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल खंड के मध्य स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में इटियाथोक स्टेशन पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने इटियाथोक-बलरामपुर के मध्य समपार सं0 145 सी, एलएचएस संख्या 141, मेजर ब्रिज सं0 159 ए का गहन संरक्षा निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अगले चरण में बलरामपुर स्टेशन पर पहुंचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, प्वाइंट्स एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा गाड़ी संख्या 22200 सुशासन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एस 5 कोच के यात्रियों से वार्ता की तथा उन्होंने कोच के शौचालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया।

इसके पश्चात गैंजहवा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा ऑन ड्यूटी प्वाइंट्स मैन से परिचालन के दौरान पटाखा सिग्नल लगाने की कार्य विधि की संरक्षा संबंधी जांच की। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने गैंजहवा-कौआपुर स्टेशनों के मध्य इंटरलॉक गेट संख्या 138बी के संरक्षा निरीक्षण के दौरान उपलब्ध संरक्षा उपकरणों बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर, स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जांच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।

इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने कौआपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम का निरीक्षण किया तथा कौआपुर-तुलसीपुर स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी. (Sub Sectioning & paralleling Post), कर्व सं0 06 एवं माइनर ब्रिज सं0 135 का संरक्षा निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने तुलसीपुर स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, प्वाइंट्स एवं क्रासिंग, रेलवे कॉलोनी तथा अमृत भारत योजना के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया तथा गैंसड़ी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के अन्त में वापसी में सुभागपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। जहॉ उन्होने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, संरक्षा एवं सुरक्षा, फुट ओवर ब्रिज व संरक्षा परिपत्र व परिवाद रजिस्टर तथा गुड्स शेड का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को अपने सुझाव प्रदान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (फ्रेट), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा), वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (सा), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति), वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, एरिया मैनेजर (गोंडा) व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, तगादा कर लौट रहा था घर

बिधूना/औरैया। कस्बा के दिबियापुर रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। ...