इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत सामान्य कारों के मुकाबले ज्यादा है. इसे कार निर्माता कंपनियां समझ रही हैं और कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारों पर काम किया जा रहा है.
इन कंपनियों में मॉरिस गैरेज (MG) भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश मोटरिंग ब्रांड मॉरिस गैरेज नए ईवी डेवलप कर रही है, जो ग्लोबल लेवल पर सेल के लिए उपलब्ध होगी.
इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार दो डोर वाली हो सकती है. इसके Wuling Hongguang Mini पर बेस्ड होने की संभावना है, जिसमें 20kWh की बैटरी के साथ 150km की रेंज मिल सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, MG इस कार E230 नाम दे सकती है. इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स हो सकते हैं.
अगर इसे 10 लाख रुपये में लॉन्च किया जाता है तो यह कार टाटा टिगोर ईवी को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा टिगोर ईवी में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक और 55 kW (74.7 PS) का मोटर मिलता है.