Breaking News

वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए संक्रमणों में 8 फीसदी बढ़ोतरी, WHO ने दुनिया के लिए जारी की ये चेतावनी

कोरोना महामारी से दुनियाभर में जंग अभी भी जारी है. कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19  महामारी से संबंधित उड़ रही गलत सूचनाओं को लेकर चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि गलत सूचना सहित कई कारक वैश्विक स्तर पर हालिया उछाल को बढ़ावा दे रहे हैं.

इन गलत सूचनाओं से हमें निपटना होगा. यह वास्तव में बहुत भ्रम पैदा कर रहा है. केरखोव ने आगे कहा कि BA.2 अब तक का सबसे पारगम्य वेरिएंट प्रतीत होता है. हम जनसंख्या के स्तर पर बीए.1 की तुलना में बीए.2 की गंभीरता में बदलाव नहीं देखते हैं.

दुनिया के कई देशों में बड़ी संख्या में मामलों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने अपने नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों में मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए हाल ही में कहा था कि कोविड-19 महामारी का अंत अभी नहीं हुआ.

पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए संक्रमणों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में है. जिसमें दक्षिण कोरिया और चीन शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान में एयरलाइन की लापरवाही, कराची की जगह यात्री को भेज दिया जेद्दा; घंटो तक तक हुई पूछताछ

पाकिस्तान में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एयरलाइन की गलती के चलते ...