पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तलाशी में इनके पास से लूटा हुआ माल मोबाइल व नकदी बरामद कर ली है।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, March 28, 2022
औरैया: जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का माल भी बारमद हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिधूना में लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। बिधूना कोतवाल शशिभूषण ने सोमवार को कमलपुर नहर के पास घेराबंदी करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के नाम आशीष कुमार निवासी वंसई बेला, आशीष पाल व अनुज कुमार निवासी फतेहपुर बेला बताया है।
पुलिस ने तलाशी में इनके पास से लूटा हुआ माल मोबाइल व नकदी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट -अनुपमा सेंगर