उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बरहज थाना क्षेत्र के विन्ध्याचल इंटर कॉलेज पैना में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की संस्कृत विषय एवं इंटर की चित्र कला की परीक्षा हो रही थी.
बड़का गांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के घर पर हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कॉपिया लिखी जा रही थीं. जब बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो पुलिस/प्रशासन की टीम गांव के प्रधान के घर पर पहुंच गई.
इस पर संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर एसडीएम और सीओ मौके पर गए उन्होंने देखा कि हाई स्कूल के संस्कृत विषय और इंटर की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं वहां लिखी जा रही थी.
उत्तर पुस्तिका लिखे जाते हुए 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह सारी उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना थाना बरहज देवरिया से संबंधित थी.