Breaking News

उत्तर प्रदेश में और मजबूत होगी कानून-व्यवस्था, स्कूल-कॉलेज में तैनात रहेगी एंटी रोमियो स्क्वॉयड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आस्था के केंद्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए.

इसके तहत नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए. राज्य में अब 2 अप्रैल से ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

– नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को फूट पेट्रोलिंग करनी होगी.

– पुलिस के बड़े अधिकारी इस फूट पेट्रोलिंग में खुद मौजूद रहेंगे.

– अगले 100 दिन तक रोज फूट पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया.

– एंटी रोमियो स्क्वॉयड कल से महिलाओं के लिए कॉलेज और चौराहों पर मौजूद रहेगी.

– मंदिरों में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाने का निर्देश जिले लिए अधिकारी लगाए गए.

– प्रत्येक थाने और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई की जाए.

– ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों से संवाद स्थापित किया जाए.

– पेशेवर अपराधियों सहित खनन, शराब, पशु, वन और भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत न बरती जाए:

– एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्रवाई की जाए.

About News Room lko

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...