Breaking News

Shikshamitra: मांगों के लिए हुए एकजुट

लखनऊ। Shikshamitra एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर एक​जुट हुए। राजधानी लखनऊ में शिक्षामित्रों ने डेरा जमा लिया है। प्रदेशभर के सैंकड़ों शिक्षामित्र राजधानी के ईको गार्डन पहुंचकर अपनी संख्या की एकजुटता का परिचय दिया। पिछले दिन मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया था। जिससे शिक्षामित्रों को एकबार फिर आस लगती दिखाई पड़ रही है।

Shikshamitra, समान कार्य समान वेतन की मांग पर अड़े

शिक्षामित्रों ने 23 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने जो एकमत प्रस्ताव का ज्ञापन शासन को सौंपा था। शिक्षामित्र उसी मांग पर अड़े हैं। इस मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी हुआ। लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल पाया। जिससे शिक्षामित्रों में असंतोष व्याप्त है।

मध्यप्रदेश और उत्तराखण्ड सरकार की तरह समायोजन की मांग

शिक्षामित्र का कहना है कि मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड सरकार की तरह उनका समायोजन किया जाए। मध्यप्रदेश में सरकार ने 2.35 लाख संविदा शिक्षकों का समायोजन करने का फैसला किया है। उत्तराखंड में भी सरकार ने शिक्षामित्रों को राहत दी है। उसी तरह यूपी में भी सरकार से शिक्षामित्र बहाली की उम्मीद में हैं।

यह खबर भी देखें—

http://Petroleum Price : लगातार दूसरे दिन कटौती, जानें कितने कम हुए दाम

About Samar Saleel

Check Also

Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...