Sarafa market में गिरावट से सोने और चांदी के दामों में कमी दिखाई पड़ी। जिससे ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए यह बेहतरीन औसर है। सोना और चांदी में निर्माताओं की मांग घटने और कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सोना शुक्रवार को 100 रुपये और टूटकर 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और चांदी का भी यही हाल रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने के कारण इसमें 450 रुपये के नुकसान के साथ बाजार 41 हजार रुपये से नीचे 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
वैश्विक बाजार का दिखा असर
सर्राफा बाजार में वैश्विक स्तर में गिरावट आई। जिससे बाजारों में आभूषणों के साथ ही कमजोर मांग दिखाई पड़ी। पिछले दिन न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत टूटकर 1,297.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 16.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। जिसका असर शुक्रवार को भी दिखाई पड़ा और गिरावट देखने को मिली। गिन्नी 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बनी रही।
चांदी 450 रूपये टूटी
चांदी हाजिर 450 रुपये टूटकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 445 रुपये के नुकसान के साथ 39,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बना रहा। इससे पहले गुरुवार को भी सोने की कीमतों में 90 रुपये की गिरावट आई थी, जबकि गुरुवार को चांदी की कीमते 350 रुपये बढ़कर 41,050 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गई थी।
यह खबर भी देखें—
Petroleum Price : लगातार दूसरे दिन कटौती, जानें कितने कम हुए दाम