Breaking News

दिल्ली के इंडस्ट्रियल इलाके में अचानक लगी आग से लोगों के बीच मचा अफरा-तफरी का माहौल, 1 की मौत, 7 घायल

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।  एक शख्स की जान चली गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है  और 7 लोगों के घायल होने की खबर है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार में अकबरी मस्जिद रोड स्थित गली नंबर 23, मुस्तफाबाद इलाके में आज दिन में करीब 12:18 बजे एक इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

इससे पहले बुधवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी, जिसके बाद काफी अफरा-तफरी मची थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

 

About News Room lko

Check Also

प्रेरणा के प्रतीक: चंडीगढ़ के 85 वर्षीय सेवारत IPS अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू

@anupam_chauhan, चंडीगढ़ के सेक्टर 49,आईएएस/आईपीएस सोसाइटी, सेक्टर 49ए में रहने वाले 85 वर्ष से अधिक ...