इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय एवं अन्य शाखाधिकारी व एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन/एस.सी.एस.टी/ओ.बी.सी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, May 21, 2022
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में, शनिवार को, आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। इस मौक़े पर, मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्वाहृन 11.30 बजे आतंकवाद और हिंसक प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय एवं अन्य शाखाधिकारी व एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन/एस.सी.एस.टी/ओ.बी.सी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्वेत सवर में शपथ उठायी है कि-
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डटकर विरोध करेंगें, जय हिंद”
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी