Breaking News

Petrol के दाम में आयी कमी , जानें कितना कम हुआ दाम

रविवार को Petrol पेट्रोल के दाम में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। हालाँकि आज डीज़ल के दाम में कोई अंतर देखने को नहीं मिला।

Petrol के दाम में लगातार पांचवे दिन आयी है कमी

पेट्रोल Petrol के दामों में लगातार 5वे दिन कमी देखने को मिली है। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल पर कुल 32 पैसे की कटौती की जा चुकी है। वहीँ डीज़ल के दामों में 20 पैसे की कटौती की गयी है।

अगर आज की बात की जाये तो , तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 9 पैसे की कटौती की है। जबकि डीज़ल के दाम में आज किसी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपए 11 पैसे हो गए हैं. वहीं, डीजल के दाम 69 रुपए 11 पैसे है।

About Samar Saleel

Check Also

Apple Smart Glasses:अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा

 Apple लंबे समय से अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहा है. कई रिपोर्ट्स के ...