Breaking News

सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में हुई शानदार बढ़ोतरी, अगले हफ्ते दिखेगा ये बदलाव

शेयर बाजार में आखिरी सप्ताह थोड़ी राहत भरा रहा है। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1532.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 484 अंक की बढ़त लेकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 691.19 अंक चढ़कर 22506.85 अंक और स्मॉलकैप 1035.54 अंक उछलकर 26351.29 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षात्मक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 16,515.02 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

निवेश सलाह देने वाली कंपनी स्वास्तिका इन्वेस्टमाटर् लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”वैश्विक अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति और मंदी निवेशकों के लिए चिंताजनक है। इसलिए, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली कर रहे हैं।  घरेलू निवेशकों के समर्थन के कारण भारतीय शेयर बाजार बेहतर स्थिति में हैं।”

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...