Breaking News

आज भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल, कहा-“पीएम मोदी के नेतृत्व में…”

कांग्रेस पार्टी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने जा रहे हैं।आज सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद होंगे और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।

भगवा झंडा थामने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।”

हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने के आयोजन को भाजपा ग्रैंड इवेंट में तब्दील करना चाहती है। इसके लिए हार्दिक के साथ 15 हजार लोगों को सदस्यता दिलाने की तैयारी है।

About News Room lko

Check Also

प्रेरणा के प्रतीक: चंडीगढ़ के 85 वर्षीय सेवारत IPS अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू

@anupam_chauhan, चंडीगढ़ के सेक्टर 49,आईएएस/आईपीएस सोसाइटी, सेक्टर 49ए में रहने वाले 85 वर्ष से अधिक ...