Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के 90 प्रतिशत समय पालन के चलते जुलाई माह में 3.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर संरक्षित एवं सुविधायुक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यात्रियों की संख्या एवं मांग को देखते हुए इस वर्ष नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं अन्य विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, इसकेे फलस्वरूप यात्री संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इन गाडियों का समय पालन 90 प्रतिशत से अधिक रहा। पूर्वोत्तर रेलवे पर इस वित्त वर्ष में माह जुलाई तक लगभग 3.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के 90 प्रतिशत समय पालन के चलते जुलाई माह में 3.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की

वर्तमान में 56 रेको से चलाई जा रही 41 जोड़ी गाड़ियों में 02 पावर कार के स्थान पर एल.एस.एल.आर.डी का 01 कोच एवं 01 पावर कार लगाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रति एल.एस.एल.आर.डी कोच 31 अतिरिक्त सीट एवं 04 टन माल हेतु स्थान उपलब्ध हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे पर आधुनिक तकनीक की 62 एल.एच.बी. रेको से 92 गाड़िया संचालित हो रही है, जिनमे राईडिंग कम्फर्ट बेहतर है। एल.एच.बी. कोचों में यात्रा के दौरान लगने वाले जर्क को कम करने के लिए बैलेन्स ड्राफ्ट गियर का प्रयोग किया गया है।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...