Breaking News

जनविकास महासभा उ.प्र. के विधि सलाहकार बनें श्वेतांक शर्मा

लखनऊ। जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ता श्वेतांक षर्मा को विधि सलाहकार नियुक्त किया है। आज यहां राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासभा के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख रमेष प्रसाद अवस्थी, जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने श्वेतांक को मनोनयन पत्र सौंपा गया।

जनविकास महासभा उ.प्र. के विधि सलाहकार बनें श्वेतांक शर्मा

इस मौके शशि कांत द्विवेदी, ज्ञान सागर अवस्थी, भूपेन्द्र सिंह चौहान व शरद कुमार मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। नई जिम्मेदारी संभालने वाले श्वेतांक को रमेश प्रसाद अवस्थी व पंकज तिवारी सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने बधायी और शुभकामनायें दी और अपेक्षा की कि न्याय के रास्ते जनता से जुड़ी समस्याओं को हल करवाने में तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर जन विकास महासभा में नई जिम्मेदारी संभालने के बाद श्वेतांक षर्मा ने भरोसा दिलाया कि जनविकास महासभा के सिद्धान्तों को अमल में लाते हुये न्याय के रास्ते पर चलकर सामाजिक समस्याओं के निराकरण कराने में योगदान देंगे।

About reporter

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...