Breaking News

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

महराजगंज/रायबरेली। कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों एवं बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली रोकने तथा आवारा पशुओं से किसानों की खेती को बचाने के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर ब्लाक प्रमुख बछरावां विक्रांत अकेला ने सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए तथा महामहिम राज्यपाल को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव को सौंपा।

ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश का किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण भुखमरी व बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। किसानों की फसलों का लागत मूल्य भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसानों की खड़ी फसल आवारा पशुओं से बचाना मुश्किल हो गया है, तथा डीजल और पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने किसानों नौजवानों तथा आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। वहीं महंगाई चरम सीमा पर है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है। ऊपर से दलाली व रिश्वतखोरी से जनमानस त्रस्त है। प्रदेश की बेलगाम सरकार के कारण बेटियों व महिलाओं का सड़कों पर चलना दुश्वार है।

इस मौके पर बाबू चंद्र यादव, सुधीर साहू, धीरज यादव, पंकज यादव, अभिषेक यादव, मो. नसीर, गोलू रायनी, तूफैल मंसूरी, मो. अमीन, सुल्तान कुरेशी, राम लखन यादव, रामचंद्र यादव, अभय कुमार, सत्यम सिंह, सुरेंद्र यादव, विनय यादव, लाल चंद सोनकर, वीरेंद्र कुमार, अरुण यादव, राघवेंद्र शुक्ला, सत्यम यादव, टीटू यादव, राम भवन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...