Breaking News

ENG vs NZ के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, ट्रेट बोल्ट ने मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 553 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे.

दरअसल, इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बना लिए हैं और इसके जवाब में इंग्लैंड का एक विकेट भी गिर गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 26 ओवर में कुल 90 रन बनाए और जैक क्राउले का विकेट गंवाया।न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड से 463 रन आगे है.

क्राउले सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनको ट्रेंट बोल्ट ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर डालने का काम किया। अब एलेक्स लीस 34 और ओली पोप 51 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार 190 रन की पारी खेली तो वहीं टॉम ब्लंडेल ने 106 रन बनाए.

About News Room lko

Check Also

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुने जाएंगे श्रेयस? घरेलू टूर्नामेंट खेलते रहेंगे, T20 में वापसी संभव

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल टेस्ट क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं हैं। ...