- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, June 13, 2022
लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार के अंतर्गत प्रदेश के 25 जनपदों में आयोजित किया गया। 25 जनपदों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला के अन्तर्गत 219 कंपनियों ने कुल 887 युवाओं की मैचमेकिंग की गई तथा 949 युवाओं को रोजगार मिला।
उन्होंने बताया कि 25 जनपदों में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, गोण्डा, गोरखपुर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी, हरदोई, बुलन्दशहर, जौनपुर तथा मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन हुआ है।
रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी