इथोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 Max 8) विमानों पर रोक लगा दी गयी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला यात्री सुरक्षा हित में लिया गया है।
स्पाइस जेट बेड़े में 12 विमान
बीते रविवार इथोपियन एयरलाइंस का एक 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में 4 भारतीयों सहित 157 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद कई देशों ने इस सीरीज के विमानों के उड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। मंगलवार को भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर रोक लगा दी गयी। स्पाइस जेट बेड़े में 737 मैक्स 8 जैसे करीब 12 विमान हैं। वहीं जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं,जो अभी घाटे के चलते ग्राउंड पर हैं।
यात्री सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-डीजीसीए
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि डीजीसीए ने बोइंग 737-मैक्स विमानों के उड़ने पर बैन लगा दिया है। इन विमानों को परिचालन के लिए मंजूरी तब मिलेगी जब इस मामले की जाँच पूरी हो जाएगी। डीजीसीए ने कहा कि यात्री सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।