Breaking News

DGCA : भारत ने बोइंग 737 मैक्स की उड़ान पर रोक लगाई

इथोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 (Boeing 737 Max 8) विमानों पर रोक लगा दी गयी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला यात्री सुरक्षा हित में लिया गया है।

स्पाइस जेट बेड़े में 12 विमान

बीते रविवार इथोपियन एयरलाइंस का एक 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में 4 भारतीयों सहित 157 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद कई देशों ने इस सीरीज के विमानों के उड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। मंगलवार को भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर रोक लगा दी गयी। स्पाइस जेट बेड़े में 737 मैक्स 8 जैसे करीब 12 विमान हैं। वहीं जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं,जो अभी घाटे के चलते ग्राउंड पर हैं।

यात्री सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-डीजीसीए

नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि डीजीसीए ने बोइंग 737-मैक्स विमानों के उड़ने पर बैन लगा दिया है। इन विमानों को परिचालन के लिए मंजूरी तब मिलेगी जब इस मामले की जाँच पूरी हो जाएगी। डीजीसीए ने कहा कि यात्री सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...