Breaking News

सुविख्यात सरदार जी पापड़ वाले की दूसरी शाखा का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया

वाराणसी। आज वाराणसी के नदेसर मिंट हाउस पर सरदार जी पापड़ वाले राहुल पापड़ भंडार की नई शाखा का उद्घाटन किया गया प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता जगजीत सिंह ने बताया कि “हमारी सरदार जी पापड़ वाले दुकान कचौड़ी गली में 1940 से स्थापित है। अच्छी क्वालिटी और किफायती दाम यही हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है।

सुविख्यात सरदार जी पापड़ वाले की दूसरी शाखा का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया

हमारे पुराने ग्राहक आज भी हमारे पास से ही आकर सामान ले जाते हैं विशेषकर हमारे यहां पर भरवा मिर्च और बड़ी ज्यादा डिमांड में रहती हैं , आलू पापड़ ,लहसुन पापड़, काली मिर्च पापड़ इत्यादि ग्राहकों की पहली पसंद है। हम अपने सभी उत्पादों की तारीफ तो करते ही हैं पर जब आप अपने से किसी चीज को टेस्ट करते हैं तब स्वयं आप उसकी गुणवत्ता का पता लगाते हैं।

कचौड़ी गल्ली भीड़भाड़ इलाका है, इस कारण ग्राहकों को हर समय कुछ असुविधा का सामना करना पड़ता है इसलिए अब हम लोग अन्य शाखाओं के तरफ भी कदम बढ़ा रहे हैं ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा पहला लक्ष्य होता है

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना- डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ/दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने राजधानी दिल्ली में आयोजित ...