Breaking News

सक्षम काशी, मनोशान्ति और बीकाइंड इंडिया द्वारा दिव्यांगजनों हेतु की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असली सेवा है – महापौर मृदुला जायसवाल

 

लखनऊ। सात दिवसीय “दिव्यांग उत्थान शिविर का शुभारंभ करते हुए काशी की महापौर  मृदुला जायसवाल ने अपने भावपूर्ण उदबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों के स्वावलम्बन हेतु “मनोशान्ति सक्षम काशी, और बीकाइंड इंडिया” द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असल में सच्ची सेवा है। उक्त कार्य हेतु उन्होनें अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

सक्षम काशी, मनोशान्ति और बीकाइंड इंडिया द्वारा दिव्यांगजनों हेतु की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असली सेवा है – महापौर मृदुला जायसवाल

विशिष्ट अतिथि के तौर डॉ राकेश सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी इसके लिए मनोशान्ति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थकेयर का कार्य बहुत ही सराहनीय है। काशी प्रान्त के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह के द्वारा तीनो संस्थानों” के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किये जाने के पश्चात महापौर ने सराहना करते हुए उक्त बातें कहीं।

संचालन कर रहे उपाध्यक्ष नारायण सिंह व महिला प्रमुख व क्लीनिकल सायकोलोजिस्ट डॉ शिवांगी श्रीवास्तव ने बी-काइंड व मनोशान्ति सेन्टर फ़ॉर मेन्टल हेल्थकेयर के सहयोग से सात दिवसीय शिविर के द्वारा दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक स्वावलम्ब हेतु।

 

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...