Breaking News

नेपाल में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई तीव्रता

नेपाल में  फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी काठमांडू से 161 किलोमीटर दूर इसका केंद्र बताया जा रहा है।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

इससे पहले 21 जून को अफगानिस्तान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद चारों तरफ बर्बादी और तबाही का ही आलम दिखाई दिया।नेपाल में भूकंप ऐसे वक्त पर आया, जब एक दिन पहले ही भूकंप ने अफगानिस्तान में तबाही मचा दी. अफगानिस्तान में बुधवार को आए भूकंप में कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं.

दो दशक में सबसे भीषण भूकंप है. भूकंप के चलते 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. पहाड़ी रास्तों से पीड़ितों को ले जाती एंबुलेंस. भूकंप के बाद ढह चुके घर के मलबे से अपना सामान बीनता हुआ एक शख्स. भूकंप में घायल एक बच्चे को पकतीका के अस्पताल में मिलते सैनिक.अभी कल अफगानिस्तान के एक अधिकारी के मुताबिक, इस भूकंप में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...