Breaking News

यूपी 100 को गाड़ियों के पेपर चेक करने का कोई अधिकार नहीं-डीजीपी

  • ऐसा करने पर होगी कार्यवाही,डीजीपी ने दिये शख्त निर्देश

लखनऊ. यूपी 100 की टीम गड़ियों की चेकिंग के लिए नहीं बल्कि इमरजेंसी में फसे लोगों की सहायता करने के लिए है। इसके लिए यूपी 100 की सभी पीआरवी टीम को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि यूपी 100 की गाड़ियां बिना आदेश के गाड़ियों के पेपर चेक नहीं करेगी। यूपी 100 की गाड़ियां कागजात चेक करती हुई पायी जाती है तो इसकी सूचना तत्काल ट्विटर हैंडिल और यूपी 100 को दें। डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि यूपी 100 इमरजेंसी सेवाओं के लिए है। गाड़ियां चेक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ है। गौरतलब हो कि डीजीपी को शिकायत मिली थी कि गाड़ियां ट्रकों को रोक कर हाईवे पर चेक करती है। इससे नाराज डीजीपी ने निर्देश दिये हैं कि अगर कोई शिकायत आती है तो उसे न सिर्फ गम्भीरता से लिया जाये बल्कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...