Breaking News

क्या शिक्षा विभाग नक़ल माफियाओं पर लगाम लगा पायेगा!

बहराइच. आगामी 16 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है जिसके चलते जनपद में अपने रसूख के बल पर नक़ल माफियाओं का गैंग सक्रीय होकर अपनी कमर कस चूका है।

सूत्रों की माने तो नक़ल कराने का रेट भी फिक्स किया जा रहा है। नक़ल माफियाओ की तैयारियां जहाँ  एक ओर जोर शोर से चल रही है वही दूसरी ओर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग नक़ल विहीन परीक्षा करवाने से कोसो दूर दिखता नजर आ रहा है। समाचार पत्रों द्वारा मुद्दे को उठाने के बावजूद भी जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच सभी केंद्र व्यवस्थापकों की डिग्री का सत्यापन कराना उचित नही समझते। कहीं न कंही यह बात नक़ल माफियाओं के दबाव के रूप में देखी जा सकती है। मानक विहीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बन जाना केंद्र व्यवस्थापकों की डिग्री का सत्यापन न कराना क्या यही नक़ल विहीन परीक्षा का सत्य है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है,जबकि बोर्ड परीक्षा में अब इतने कम दिन बचे है। फिलहाल ऐसी कोई रणनीति विभाग की नजर आती नही दिख रही है जो नक़ल विहीन परीक्षा का दावा कर सके। प्रशासन के इस उदासीन रवैये के चलते नक़ल माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे है।अब देखना यह है कि क्या प्रशासन नक़ल विहीन परीक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठा पाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

जम्मू-कश्मीर में रेल पटरियों और डिब्बों का तेजी से उन्नयन: बेहतर कनेक्टिविटी और यात्री सुविधा पर ज़ोर

जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व बदलाव देखा जा रहा है, जहाँ रेल पटरियों और ...