Breaking News

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में आज यहां लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

लोक निर्माण मंत्री ने बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझाव पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए उन पर त्वरित रूप से सकारात्मक कार्यवाही की जाए। श्री प्रसाद ने बैठक में राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति के सदस्यों के सुझावों के त्वरित ढंग से निस्तारण हेतु एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हुये तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जाय तथा सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाए।

बैठक में सड़कों के निर्माण में सीमेंट ग्राउटेड विटुमिनस तकनीकी एवं अन्य आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सड़कों का निर्माण कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही ऐसे विकल्पों पर भी विचार विमर्श किया गया कि जिससे की वर्ष में (12 महीनों) कभी भी सड़कों का निर्माण कराया जा सके। बैठक में ओवरलोडिंग की वजह से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के स्थाई समाधान निकालने पर विचार विमर्श किया गया और इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0 श्री मनोज कुमार गुप्ता ने राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति की विगत 10 मई 2022 को आयोजित बैठक में समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर की गयी कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया तथा लोक निर्माण मंत्री जी को आश्वस्त भी किया कि समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर आगे भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, नीरज शेखर राज्य सभा सांसद, मानवेन्द्र सिंह विधायक ददरौल, मनीष जायसवाल विधायक पडरौना, राजेश कुमार अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र भूषण, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लो०नि०वि, प्रमुख अभियन्ता (ग्रामीण सड़क) तथा प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) तथा वित्त विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, के प्रतिनिधि सहित अध्यक्ष, राज्य ट्रक एसोसिएशन कानपुर, उप प्रबन्धक ओरिएन्टल इन्स्योरेन्स कम्पनी लखनऊ, केंद्रीय रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट मनोज शुक्ला (ऑनलाइन) के साथ साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...