Breaking News

राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश, सुबह से छाए काले बादलों ने भीषण गर्मी से लोगों को दी राहत

लखनऊ। यूपी में बीते कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से लोगों को बुधवार दोपहर बाद से शुरू हुई राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ व उससे सटे आसपास के सभी जनपदों में आज मूसलाधार बारिश हुई है।

राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश, सुबह से छाए थे काले बादलों ने भीषण गर्मी से लोगों को दी राहत

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से निकली तेज धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली है। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर और छत पर नज़र आ रहे हैं। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत को लेकर लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे और आज उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई।

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने खासतौर से राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में बारिश का अंदेशा व्यक्त कर चुका था।

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...