Breaking News

ओथीः आग से सास और बहु बुरी तरह झुलसी

महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ओथी गांव में कुदरत का मंजर एक बार फिर देखने को मिला और अभी 3 दिन पूर्व घर से उठी दो लाशों का गम परिवारीजन व ग्रामीण भुला भी नहीं पाए थे कि दोपहर 1ः00 बजे पूर्व में मृतक की पत्नी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने शरीर पर आग लगा लिया जिसको बचाने के लिए सास गई और सास भी झुलस गई ।

ओथी गांव में हुई इस घटना में

ओथी गांव में हुई इस घटना में जली सास और बहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमारी पत्नी रामनरेश उम्र 35 वर्ष ने दम तोड़ दिया जिसकी खबर मिलते ही एक बार फिर पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञान चंद गुप्ता व कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट प्रेषित की है।

बताते चलें कि विगत 3 दिन पूर्व ओथी गांव में घर में आग लग जाने के कारण मलबे में दबकर रामनरेश व पिता उजागर की मौत हो गई थी मौत का गम परिवारीजन भुला भी नहीं पाए थे कि आज दोपहर 2ः00 बजे राजकुमारी पत्नी रामनरेश उम्र 35 वर्ष ने घर के अंदर मिट्टी का तेल डालकर तथा कंबल ओढ़ कर आग लगा लिया घर से आग की लपटें जल ही रही थी कि राजकुमारी घर से बाहर भागी घर के बाहर बैठी सास राजरानी बहू को बचाने बहुत प्रयास किया लेकिन तब तक राजकुमारी 90प्रतिशत जल चुकी थी और सास बचाने में 20प्रतिशत जल चुकी थी।

जिला अस्पताल रेफर कर दिया

ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस मंगाई गई आनन-फानन में मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते राजकुमारी की मौत हो गई वही सास का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है बताते चलें कि पिता और पुत्र की मौत के बाद घर की संपूर्ण जिम्मेदारी राजकुमारी व उनकी बूढ़ी सास राजरानी तथा तीन बच्चों की परवरिश भी राजकुमारी को ही करनी थी लेकिन ऐसी भी क्या सूझी की राजकुमारी ने अपने आप को मौत के आगोश में ढकेल दिया जबकि शासन द्वारा पूर्व में मृतक राम नरेश के उपरांत भारी मात्रा में आर्थिक सहायता राशि तहसीलदार द्वारा उपलब्ध करवाई गई इसके बावजूद ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हुई की राजकुमारी को खुद आग के हवाले करना पड़ा यह चर्चा संपूर्ण गांव सहित क्षेत्र में जोरों पर है।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...