लखनऊ। लखनऊ विश्वद्यालय के कुलपति द्वारा जारी किये गए एक ताजा फरमान जिसमे यह आदेश दिया गया कि परिसर के अंदर छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व पोस्टर पर बैन करने को लेकर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन CYSS ने हमला बोला है।
लोकतंत्र बहाली के लिये होगा हस्ताक्षर अभियान : CYSS
आम आदमी पार्टी (उ०प्र०) की छात्र विंग CYSS ( छात्र युवा संघर्ष समिति) के प्रांतीय अध्यक्ष वंशराज दुबे ने लखनऊ कुलपति पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लखनऊ विश्वविद्यालय एक हिटलर रूपी कुलपति द्वारा चलाया जा रहा है, जहाँ पर लोकतंन्त्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी को नेस्तानाबूत करने की कोशिशें हो रही है।
आये दिन अपनी जायज़ माँगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना करने वाले छात्र/छात्रओं को फ़र्जी मुकदमो में जेल में डलवा दिया जा रहा है। लोकतंत्र में छात्रों और प्रशासन के बीच एक स्वस्थ संवाद होना चाहिए, किसी भी गम्भीर समस्या अथवा मुद्दे पर हो रहे विरोध और आंदोलन की आवाज़ कुलपति को सुननी चाहिए और उसको तत्काल हल करने पर ध्यान देना चाहिए , किंतु ये शर्म की बात है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति साहब छात्रों की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे है, परिसर में कुलपति द्वारा आपातकाल की स्थिति को पैदा कर दिया गया है।
19 जुलाई से CYSS का हस्ताक्षर अभियान
CYSS प्रांतीय अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा है कि देश भर में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS छात्रों के अधिकारों के लिये जमकर संघर्ष कर रही है | हम लखनऊ यूनिवर्सिटी में लोकतंत्र की बहाली को लेकर कमर कस कर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। 19 जुलाई से CYSS के तमाम पदाधिकारी लख़नऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच जाकर परिसर के आसपास हस्ताक्षर अभियान चला कर परिसर के अंदर लोकतंत्र की बहाली की माँग करेंगे ।