Breaking News

पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत को फिर लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ाई

शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली।अदालत ने राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे राउत को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

गुरुवार को कोर्ट ने राउत की हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी पाया था कि एजेंसी ने जांच में खासी ‘प्रगति’ की है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउत की जांच कर रही है।  उनकी पत्नी वर्षा भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं।

ईडी ने शनिवार को करीब 9 घंटों तक उनसे पूछताछ की थी।राउत को 1 अगस्त को भी ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय  ने PMLA के तहत आधी 31 अगस्त की रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई थी. रात साढ़े 12 बजे संजय के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए थे.

About News Room lko

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...