Breaking News

भारत में जल्द लॉन्च होंगे कीपैड वाले Nokia के दो 4G फीचर फोन

नोकिया जल्द भारत में दो सस्ते 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाली है. इन्हें Nokia 215 4G और Nokia 225 4G नाम से लाया जाएगा. माना जा रहा है कि इन कीपैड वाले फोन्स में सभी जरूरी फीचर्स उपयोग करने को मिलेंगे.

कीमत की बात की जाए तो Nokia 215 4G को 3,137 रुपये और Nokia 225 4G को 3,794 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. नोकिया 215 में कैमरा नहीं मिलेगा, लेकिन नोकिया 225 में VGA कैमरे की ऑप्शन दी गई होगी जिससे आप काम चलने लायक फोटो जरूर खींच पाएंगे.

क्या है खूबियां –  इन दोनों ही फोन्स को T9 island style न्यूमरिक कीपैड के साथ लाया जाएगा.इन्हें पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाया गया है और इनमें 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है.इनमें एफएम रेडियो, LED फ्लैश और माइक्रो कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.जहां Nokia 215 4G ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी, वहीं Nokia 225 4G ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

6.4 अरब डॉलर के मूल्य पर हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी आईबीएम, कंपनी ने दी जानकारी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स) 6.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर ...