भारत की पीवी सिंधु को मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। किदांबी श्रीकांत भी पुरुषों के सेमीफाइनल में हार गए और इस टूर्नामेंट से भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में
मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में गत विजेता और वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग ने महिला सेमीफाइनल में ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को 21-15, 19-21, 21-11 से हराया। यह मुकाबला 55 मिनट चला। सिंधु की यह यिंग के हाथों नौवीं हार है। वे इस खिलाड़ी से लगातार पांचवीं बार मुकाबला हारी। सिंधु और यिंग के बीच बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया। इनके बीच हर अंक के लिए जद्दोजहद हुई और इस दौरान लंबी रैलियां, उम्दा ड्रॉप शॉट्स और सटीक नेट स्ट्रोक्स देखने को मिले।
पुरुषों के सेमीफाइनल में श्रीकांत को दुनिया के पूर्व नंबर दो केंटो मोमोटा के हाथों हार झेलनी पड़ी। मोमोटा ने यह मुकाबला 21-13, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अवैध सट्टेबाजी के चलते एक वर्ष के निलंबन के बाद कोर्ट पर वापसी करने के बाद से मोमोटा जबर्दस्त फॉर्म में हैं। दुनिया के 11वें क्रम के इस जापानी खिलाड़ी ने लगातार 11वीं जीत दर्ज की। -एजेंसी
ये भी पढ़े :-मैक्सिको में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप