Breaking News

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, आठ दुकानों सहित एटीएम बहा

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश शुरू होने से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं।पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मैदान से लेकर पहाड़ो तक तबाही मचा रखी है. बारिश ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.

कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है. गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए.

स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं।उत्तरकाशी जिले के पुरोला नगर पंचायत में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे.

About News Room lko

Check Also

भाजपा की बड़ी घोषणा, दिल्ली के हर बुजुर्ग को मिलेगी ऑन डिमांड पेंशन

नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी बड़ी घोषणा की है जो ...