Breaking News

Gokana : पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी लापता

ऊंचाहार(रायबरेली)। गाँव Gokana गोकना में पति पत्नी से हुए विवाद के बाद पत्नी संदिग्ध रूप से लापता हो गयी। मामले की जानकारी दो दिन बाद तब हुई जब महिला का भाई उसके घर पहुंचा।

Gokana : भाई के आने से हुआ खुलासा

घटना बीते गुरुवार की है। क्षेत्र के गाँव गोकना निवासी मनोज कुमार का उसकी पत्नी शकुंतला से अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार को दोनों मे जमकर विवाद हुआ और मनोज ने शकुंतला को बुरी तरह पीटा था। उसके बाद से शकुंतला लापता हो गयी। लेकिन मनोज ने इस बावत किसी को कोई सूचना नहीं दी और न ही पत्नी की तलाश की।

उधर शकुंतला के मायके गाँव लाल का पुरवा में उसकी छोटी बहन सीमा की शादी 9 जुलाई को है। शादी मे शामिल होने के लिए शनिवार को शकुंतला का भाई फुननु शकुंतला को लेने उसके घर पहुंचा, तो घर मे ताला बंद था तथा उसके दो मासूम बच्चे पड़ोसी के यहाँ मिले। जब बच्चो से उसने शकुंतला के बारे मे पुंछा तो बच्चो ने बताया कि वह लोग सो रहे थे, लड़ाई के बाद से माँ लापता है। इसके बाद घटना पूरे क्षेत्र मे भी फ़ैल गयी।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस गाँव पहुंची और शकुंतला के दोनों बच्चो को कोतवाली ले आयी। उनसे जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि मनोज भी शनिवार सुबह से लापता हो गया है। कोतवाल धनजय सिंह ने बताया कि मामले में मासूमो से जानकारी की जा रही है और मनोज की भी तलाश जारी है।

अन्य ख़बरें 

⇒ भटहरी : किशोरी से दुष्कर्म

ऊंचाहार(रायबरेली)।  रात के अंधेरे में एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की बात सामने आयी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है |

मामला कोतवाली क्षेत्र के भटहरी गाँव का है। गाँव की एक किशोरी रात में अपने घर में सो रही थी। तभी गाँव का एक युवक उसके पास चुपके से पहुँच गया और किशोरी को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इस बीच किशोरी की माँ जग गयी और उसने उसे पकड़ लिया। लेकिन युवक मौके से भाग गया।

शनिवार की सुबह पीड़िता अपने माँ के साथ कोतवाली पहुंची और उसने युवक के विरुद्ध शिकायती पत्र कोतवाल को सौपा। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।

रत्नेश मिश्रा/सर्वेश

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...