Breaking News

बॉलीवुड बायकॉट पर आखिरकार गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी कहा-“हमने कहीं गलती कर दी है तो क्षमा प्रार्थना…”

लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर गोविन्दा मीडिया के सामने नजर आए और उन्होंने खुद को लेकर ढेर सारी बातें कीं।बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर रिएक्शन भी दिये।

जहां कुछ की बातें लोगों को सही लगीं, कुछ सेलेब्स की बातों से मामला और भड़क उठा।हाल ही दिनों में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों का सोशल मीडिया पर खूब बायकॉट हुआ।

गोविन्दा से इसी को लेकर सवाल किया गया। गोविन्दा ने इस मौके पर बायकॉट ट्रेंड पर दिल खोलकर बात की और दिल को छू जाने वाली बातें कहीं।गोविंदा ने विवादों पर ज्यादा कुछ कहने से परहेज किया।

उन्होंने कहा, “फिल्म से जुड़ी किसी भी विषय पर टिप्पणी किए हुए काफी समय हो गया है। मुझे लगता है कि लोगों को प्यार से काम करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।”गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा का वक्त गुजारा है।

उन्होंने आगे कहा, ‘ अगर हमें ये आदत पड़ गई कि सोचने के बाद बोलें तो फिर बोलने के बाद सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो अच्छा ही है, इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर लगेगा कि हमने कहीं गलती कर दी है तो क्षमा प्रार्थना कर लेंगे। इसमें क्या है।’

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...